नजीबाबाद पहुंचे अपर आयुक्त बीएन यादव ने तहसील परिसर और नगर पालिका नजीबाबाद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील स्थित समस्त अभिलेखों, कार्यालयों में रखी फाईलों के रख-रखाव का बारीकियों से निरीक्षण किया और उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखने और साफ-सफाई आदि के लिए उचित दिशा र्निदेश दिये। वही नजीबाबाद के स्थानीय मीडिया कर्मियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण करने आये अपर आयुक्त से मुलाकात कर नजीबाबाद कोटद्वार रोड स्थित आवास विकास कालोनी के निर्माण में उपयोग हो रही घटिया सामग्री से अवगत कराया, जिसके संदर्भ में पहली भी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका था परंतु कोई कार्यवाही नही हुई। मामले का विशेष तौर पर संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त ने जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं इस मामले में उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि उपरोक्त संबंध में पहले ही पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा जा चुका है। इस दौरान तहसीलदार राधेष्याम शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रकान्ता आदि उपस्थित रहे।