अपनी मांगों को लेकर धरना किया प्रदर्शन

0
296
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शिव सेना के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन जिलाधिकारी और एसएसपी को प्रेषित किया है। डीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि। प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष नए पाठ्यक्रम व ड्रेस बदलने पर रोक लगाई जाए, प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष डोनेशन और मासिक शुल्क वृद्धि और नए एडमिशन के नाम पर धन वसूली को तत्काल रोका जाए, प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष बिल्डिंग निर्माण पंखा कूलर कंप्यूटर लगवाने व अन्य सुविधाओं के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। तो वही एसएसपी को भी एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा है की वर्ष 2016 में पार्टी पदाधिकारी दिनेश राव की खुलेआम हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा 156/2016 धारा 302 आईपीसी में दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस द्वारा एफआर लगा दी गई है। उपरोक्त मुकदमे की पुनः विवेचना किसी अन्य थाने से कराने की शिव सैनिक मांग करती है। एवं बीते दिनों पार्टी कार्यकर्ता अर्जुन सैनी को भी उसकी ही पत्नी शकुंतला ने गायब कर मझोला थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। जो बाद में तरमीम होकर मुकदमा संख्या 475/19 धारा 364 आईपीसी में दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपी शकुंतला से हमसाज होकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। शकुंतला ने लगभग 4 वर्ष पहले अपने ससुर मिश्री सैनी को भी इसी तरह से गायब कर दिया था। जो आज तक नहीं मिले। इस संबंध में शिव सेना मांग करती है कि इस मामले की अन्य थाने से जांच कराकर शकुंतला से सख्ती से पूछताछ कराकर अर्जुन सैनी को सकुशल बरामद किया जाए आदि मांगों को लेकर एसएसपी से मिले हैं। और शिकायत पत्र प्रेषित किया है।