अनोप मंडल पर प्रतिबंध लगाने की मांग

0
256

नजीबाबाद में जैन मिलन शाखा के तत्वाधान में सदस्यों ने जैन धर्म के विरूद्ध प्रचार करने वाले संगठन अनोप मंडल पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को सौंपा। उपजिलाधिकारी परमानंद झा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा आदि राज्यों के ग्रामीण इलाकों में अनोप मंडल नामक संगठन जैन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और जैन साधु व साध्वियों के खिलाफ नफरत के बीज बो रहा है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यह संगठन प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित संकट व कोरोना का एक मात्र कारण जैन लोगों को बता रहा है और जैन धर्म के खिलाफ नफरत फैलाकर लोगों को अपने संगठन में शामिल कर रहा है। जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में अनोप मंडल की जांच कराने और पूरे देश में प्रतिबंध लगाने की मांग की। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि सोषल मीडिया में फेसबुक पर इस संगठन के जितने भी आपत्तिजनक टिप्पणी है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाये।