नूरपुर में बीती रात्रि लगभग 1रू00 बजे नूरपुर बिजनौर रोड पर डिवाइडर से बस टकराकर पलट गई जिसमें उसके अंदर सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बस से यात्रियों को निकाला जिसमें मजदूरों को बाहर निकालने के बाद पता चला कि उनकी संख्या 42 थी और बस लुधियाना पंजाब से गोंडा उत्तर प्रदेश जा रही थी , कस्बा व थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत लज्जावती पैट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से टकराकर अनियन्त्रित होकर पलट गयी, जिसमें 1.सुभाष शुक्ला पुत्र घनश्याम नि0 रामपुर खरेजोत थाना को0देहात जनपद बलरामपुर 2.अमरजीत पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम रामपुर थाना रानीपुर जनपद बहराइच को हाथ कटने पर गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल से हायर सेन्टर के लिये रेफर किया है, तथा अन्य 04 यात्रियों को सामान्य चोट है, जो जिला अस्पताल, बिजनौर मे उपचाराधीन है। क्षेत्राधिकारी, चांदपुर/प्रभारी निरीक्षक, नूरपुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शेष यात्रियों को अन्य साधनो बस इत्यादि से उनके गन्तव्य के लिये सकुशल रवाना किया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को मौके से हटवा दिया है । डिवाइडर रोड पर लाइट ना होने के चलते पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब यात्री बिजनौर से चांदपुर रोड पर आने के लिए नूरपुर में प्रवेश करता है तो डिवाइडर पर किसी भी प्रकार का प्रकाश ना होने के चलते डिवाइडर दिखाई नहीं देते जिससे वहां अप्रिय घटना घट जाती है इसी प्रकार ठंड के समय में जब कोहरा आने लगता है तो डिवाइडर बिल्कुल नहीं दिखाई देते तो उस समय पर घटना और भी अधिक पड़ जाती हैं जहां पर पी डब्ल्यू डी विभाग से कई बार शिकायत कर दी गई है लेकिन कोई भी मामले को संज्ञान में नहीं लेता लापरवाही के कारण ही कई घरों के चिराग इस डिवाइडर से टकराकर बुझ चुके हैं