अनलाॅक शुरू होते ही बाज़ारों में भीड़

0
253

जनपद बिजनौर में लाॅकडाउन के उपरांत अनलाॅक होने पर नजीबाबाद के बाज़ारों और चैराहों पर भीड़ दिखाई दी। अनलाॅक होने के बाद बाज़ार खुलने पर लोग अपनी जरूरत का सामन खरीदने निकल पड़े और बाज़ारों में भी काफी रौनक दिखाई दी। इस दौरान नजीबाबाद के मुख्य चैराहें पर भी जाम की स्थित बन गई। नजीबाबाद उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राजन टंडन गोल्डी ने कहा कि हम सब को गाईडलाईन का पालन करना है, अनलाॅक होने पर भी सुरक्षा बहुत जरूरी है। राजन टंडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें, बाज़ारों में उचित दूरी बनाये रखें और बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि बीमारी अभी खत्म नही हुई है इसलिए सुरक्षा की अति आवश्यकता है। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों पर बेवजह भीड़ न लगाएं और ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें।