स्योहारा मे शिक्षक विधायक डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र के कादराबाद खुर्द में स्थित दक्ष इंटर कॉलेज में अध्यापकों और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह प्रजापति, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार त्यागी, प्रबंधक साई इंटर कॉलेज रूपपुर, प्रबंधक मिठ्ठापुर इंटर कॉलेज, डॉक्टर वेद प्रकाश सहसपुर, डॉक्टर विनित देवरा, डॉक्टर अभयवीर सिंह ढाका पूर्व अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता देशबंधु चौहान, यश चौहान, गुड्डू तथा विद्यालय के स्टाफ के द्वारा शिक्षक विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षक विधायक ने अध्यापकों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। अध्यापकों ने बताया कि सभी वर्गों के कर्मचारियों, सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को पुरानी पेंशन की सुविधा है परंतु दो हजार पंाच के बाद नियुक्त अध्यापकों और कर्मचारियों पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। पुराने पेंशन को दिया जाए। रिक्त पदों की पूर्ति की जाए, वित्त विहीन अध्यापकों को नियमित अध्यापकों का दर्जा दिया जाए तथा विभिन्न कार्यालय में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। शिक्षक विधायक ने कहा कि वह समय समय पर विधान परिषद में शिक्षकों की मांग को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समय समय पर अध्यापकों की मांगों को पूरा किया जाता रहा है, और जो मांगे चल रही है उन पर भी विचार किया जा रहा है।
इस दौरान नूरपुर नगर पालिका अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री कांता प्रसाद पुष्पक भी शिक्षक विधायक के साथ रहे। उन्होंने भी अध्यापकों की समस्याएं बताईं।