आल टीचर्स इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएषन उत्तर प्रदेष संगठन को मजबूत बनाने के लिये बिजनौर में संगठन के दो दिवसीय चिंतन षिविर का आयोजन किया गया, षिविर में पहुंचे संगठन के प्रदेष अध्यक्ष विजय कुमार ने षिक्षको की पुरानी पेंषन बहाली को लेकर षिक्षको से बातचीत की और आंदोलन को और मजबूत बनाने के लिये रणनीति तैयार की, एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने कहा कि षिक्षको की सभी लड़ाईयों को समय समय पर आंदोलन के रूप में लड़ा जायेगा और उनके हक के लिये संघर्श किया जायेगा