
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा पट्टी का है जहां गांव में दो अलग-अलग जगह पर आग लग गई। जैसे ही ग्रामीणों ने खेत में आग लगते देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के खेत मे आग लगने से खेत में पड़ा उसका हजारों रुपए का गन्ना जलकर राख हो गया।