
जानकारी के अनुसार बिजनौर कोतवाली शहर के जाटान मोहल्ले के एक खाली पड़े प्लांट में अचानक से आग लगने के कारण आसपास के बने मकानों में जहां दरारें आ गई हैं। तो वही अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस आग की घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल देखने को मिला है। उधर मकान मालिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है। लेकिन आसपास के मकानों में दरार होने के कारण कहीं ना कहीं मकान मालिकों में नाराजगी देखने को मिली है। वही पुलिस द्वारा मुकदमा लिख कर इस आग को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है कि किन कारणों से आग लगी है।