14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे अग्निशमन सप्ताह के चलते नजीबाबाद में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर में जनजागरूकता अभियान चलाया, इस दौरान नजीबाबाद अग्निशमन केन्द्र प्रभारी के एस जादौन के नेतृत्व दमकल कर्मियों ने नगर के रेलवे स्टेषन, मालगोदाम, बस स्टैण्ड, मण्डी परिसर और भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानो पर लोगो को आग से बचाव और आग लगने के समय किये जाने वाले उपायो के प्रजि जागरूक किया, विभागीय टीम ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम करना है, जनजागरूकता अभियान के दौरान केन्द्र प्रभारी केएस जादौन के साथ रामानन्द षर्मा, योगेष कुमार, विनीत कुमार, रविकांत, मनीश कुमार मौजूद रहे, विभाग द्वारा चलाये गये जन जागरूकता अभियान में आग लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया