ताज़ा खबरेंबिजनौर अखिलेश यादव के निर्देश पर नहटौर पहुंचा सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 31, 2019 0 241 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जुमें की नमाज़ के बाद एनआरसी के विरोध प्रदर्षन के दौरान नहटौर में भड़की हिंसा में जहां दो लोगो की मौत हो गई थी वहीं एक षख्स गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था, दो मौतो के बाद अब मृतक परिजनो से राजनेताओं के मिलने का सिलसिला चलता जा रहा है समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव के निर्देष पर आज पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल नहटौर हिंसा में मारे गये सुलेमान और अनस के घर पहुंचे और परिजनो से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली, इसके साथ ही सपा नेता हिंसा में घायल हेमराज सैनी का हाल जानने भी घर पहुंचे , पूर्व सासंद धर्मेन्द्र सिंह ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच कराने की मांग करते हुए पुलिस प्रषासन के कृत्य की निंदा की, नहटौर के बाद धर्मेन्द्र यादव पूर्व राज्यमंत्री ठा. मूलचंद चैहान के धामपुर स्थित कैंप कार्यालय पहंुचे और पत्रकारो से वार्ता कर सरकार और पुलिस प्रषासन पर निषाना साधा, धर्मेन्द्र यादव ने यूपी सरकार से मृतक परिजनो को 25-25 लाख का मुआजवा देने की मांग की, और पीड़ितो के साथ हर कदम पर खड़े रहने का आष्वासन दिया, इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री ठा0 मूलचंद चैहान, नगीना विधायक मनोज पारस, नजीबाबाद विधायक तसलीम अहमद, पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेष, सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव सहित भारी संख्या में सपा नेता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे