अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज की अदा

0
354
बिजनौर अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। 2 साल के कोरोना काल के बाद मस्जिदों में रौनक लौटी लाखो लोगो ने अल्लाह की बारगाह में झुकाए सर मुल्क में अमन व शांति की दुआ। सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर तैनात रहा पुलिस बल ड्रोन से रखी नजर। 2 साल से एक तरफ जहां पूरे देश और दुनिया में कोरेना के चलते धार्मिक स्थल बंद थे तो वहीं इस बार कोराना की पाबंदियां खत्म होने से धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं। रमजान के महीने के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज़ जिले भर की सभी मस्जिदों में अदा की गई। शहर की मरकज़ जामा मस्जिद, मदनी मस्जिद,अक्सा मस्जिद, चाहशीरी की जामा मस्जिद, इमली वाली मस्जिद, सराय वाली मस्जिद, स्टेशन वाली मस्जिद आदि मस्जिदों में जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। शहर के रहने वाले लोगो ने बताया कोरोना के बाद इस साल अलविदा जुमे की नमाज़ मस्जिदों में अदा की गई। नमाज़ के बाद देश और दुनिया मे अमन और शांति की दुआ की गई।अलविदा जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा साथ ही तीसरी आंख यानी ड्रोन से भी नज़र रखी गई।
उधर चांदपुर नगर के जामा मस्जिद पर रमजान महा के आखरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज अदा करते हैं जिसको अलविदा की नमाज भी कहते हैं चांदपुर में भी अलविदा की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्वक अदा की पूरे जिले में सभी जगह अलविदा की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हो गई इस अवसर पर उन्होंने देश और दुनिया के लिए अमन शांति की दुआ की जिला प्रशासन ने शांति पूर्वक नमाज अदा करवाने के लिए सुबह से ही कमरकस रखी थी पूरे जिले में एसडीएम व सीओ के साथ पुलिस और पीएसी को भी लगाया गया था। लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर साकुशल नमाज संपन्न कराने का जिम्मा संभालते दिखे।