
इस अवसर पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम जैसे नृत्य, कविता, शायरी, अभिनय, स्पीच इत्यादि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अमित सिंह ने उनको भविष्य की शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा की कॉलेज में बिताया गया प्रत्येक क्षण जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। यह हमारे अच्छे यादों का एक हिस्सा बनता है। आज के दिन इन यादों को सहेजने का दिन है, जिसमें एक दूसरे के प्रति सम्मान और एक सुनहरे भविष्य का रास्ता निहित है। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पी० के ० तालान ने अंग्रेजी विभाग की पूरी टीम की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य, साथी शिक्षकगण, उपस्थित छात्र-छात्राएं, उपस्थित पत्रकार एवं पूरे स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि विदाई समारोह अपने आप में बहुत ही भावुक पल होता है, जिसमें छात्रों को अपना महाविद्यालय छोड़ना होता है। परंतु यह उनके सुनहरे भविष्य की शुरुआत है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी मंतशा अरशद एवं कुमारी आतिया महबूब ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।