हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर लाईनमैन झुलसा

0
243

 

 

मण्डावर में हाईटेशन विद्युत लाईन पोल पर काम करते वक्त करंट की चपेट में आकर लाईन मैन गंभीर रूप से झुलस गया, घटना उस वक्त की है जब संविदा कर्मी लाईन मैन पोल पर लगे जंपर को ठीक कर रहा था, उसी वक्त अचानक जंपर टूटकर लाईन मैन के उपर गिर गया, जिससे कंरट की चपेट में आकर लाईन मैन झुलस गया, साथी कर्मचारियों ने लाईन मैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लाईन मैन का इलाज किया जा रहा है