हल्दौर क्षेत्र में हुए ओमराज हत्याकांड में नामजद आरेपियों की पुलिस अभी तक नही कर पाई गिरफ्तारी, लोगो ने किया हल्दौर थाने का घेराव

0
300

हल्दौर क्षेत्र में बीती 3 सितंबर को हुए हत्याकांड में नामजद आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर पाई, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक के परिजनो और ग्रामीणो ने हल्दौर पहुंचकर थाने का घेराव किया, बताते चले कि बीती 3 सितंबर को बाईक सवार बदमाशो ने हीमपुर दीपा क्षेत्र खैरपुर निवासी ओमराज की अम्हेड़ा चौराहे के पास उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब ओमराज अपने दोस्त के साथ बाईक से वापिस घर लौट रहा था…………..

……………… गोलीकांड में ओमराज का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, घटना में परिजनो ने पुलिस को नामजद तहरीर भी दी थी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने से नाराज़ सैकड़ो मृतक परिजनो और ग्रामीणो ने थाने पहुंचकर घेराव किया, पुलिस ने इस घटना में तफ्शीश जारी रहने और जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है