हल्दौर के ग्राम पैजनियां में देर रात में घर में घुसे अज्ञात बदमाश, जाग होने पर बाईक छोड़कर फरार हुए अज्ञात बदमाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
308

हल्दौर के ग्राम पैजनिया स्थित कुछ घर में देर रात कुछ बदमाश घर में गलत इरादे से घुसे, बदमाशो की आहत से जब घर में पल रहा कुत्ता भौंका तो परिजन भी जाग गये, जाग होने पर बदमाश फरार हो गये, परिजनो ने रात को डायल 100 पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के पास कुछ ही दूरी पर स्थित एक कोल्हू के पास से लावारिस खड़ी बाईक बरामद की, आशंका लगाई जा रही है कि जाग होने के बाद बदमाश अपनी बाईक छोड़कर भाग गये होगें, पुलिस ने बाईक कब्जे़ में ले ली है और मामले की तफ्शीश में जुट गई है