अपराधबिजनौर हथियारो के तस्कर गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - सितम्बर 24, 2019 0 261 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सर्विलंास और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब टीम ने अवैध हथियारो की तस्करी से जुड़े 8 तस्करो को धर दबोचा, पकड़े गये तस्करो में से दो आरोपी हिस्ट्रीषीटर भी है और एक बैंक डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है पुलिस की माने तो ये तस्कर अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त के लिये इकटठा हुए थे, इसी दौरान पुलिस ने इन्हे गिरफ़्तार कर लिया, पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी कम दाम में यूपी बिहार से अवैध पिस्टल और तमंचे खरीद कर अच्छे दामो पर क्षेत्र में बेचा करते थे, फिलहाल पुलिस ने अवैध हथियारो की तस्करी से जुड़े सरताज, अजब सिंह, षमषाद ,कपिल, यूनूस, मौहम्मद इमरान, अब्दुल करीब और षाहरूख को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है