हजरत इमाम हुसैन की याद में जनपद भर मे शिया समुदाय के लोगो द्वारा निकाले गये मातमी जुलूस

0
303

मोहर्रम की 10 तारीख को धामपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर इम्मा में मजलिस का आयोजन किया गया, मौलाना जफर काजमी ने मजलिस में खिताब किया, इस दौरान शोगवारो ने हजरत इमाम हुसैन की याद में छुरियो से सीनाजनी कर मातमी जुलूस निकाला और करबला के शहीद को याद किया, मातमी जुलूस के दौरान बड़े बड़े ताजिये भी निकाले गये, मातमी जुलूस गांव स्थित इमामबाड़े से शुरू हुआ और अपने परंपरागत रास्तो से होता हुए करबला पहुंचा,
उधर चांदपुर में भी मोहर्रम की 10 तारीख में हजरत इमाम हुसैनकी याद में मातमी जुलूस निकाला गया, शिया समुदाय के लोगो ने मातम कर हजरत इमाम हुसैन की करबला में दी गई कुर्बानी को याद किया और जलते शोलो-अंगारो पर नंगे पैर चलकर करबला के शहीदो को याद करते हुए मातम मनाया, इस दौरान मुज्जफरनगर से आये इमाम मौलाना मुनव्वर जैदी ने मोहर्रम की 10 तारीख पर रोशनी डाली

 

नगीना और नहटौर में भी मातमी जुलूस निकाले गये, मातमी जुलूस में जहां शोगवारो ने सीनाजनी कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया वही बड़े ताजिये भी निकाले गये, मोहर्रम पर निकाले जाने वाले मातमी जुलूस और ताजियों को देखने के लिये दूर दराज के इलाको से भी लोग पहुंचे