स्व0 राजा गुलाब सिंह रईस की जयंती के अवसर पर किया गया यज्ञ हवन का आयोजन

0
157

चांदपुर में गुलाब सिंह हिंदू महाविद्यालय में स्वर्गीय राजा गुलाब सिंह रईस की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया।
यज्ञ के यजमान महाविद्यालय प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार यज्ञ में समस्त अशुद्धियों को शुद्ध करने की शक्ति होती है। उसी प्रकार हमें अपने अहम एवं व्यक्तिगत लाभ की आहुति दे देनी चाहिए। ये हम सभी का नैतिक कर्तव्य है, कि महाविद्यालय को स्वर्गीय राजा गुलाब सिंह के सपने को साकार करने में शिक्षा दान करके अपना योगदान देना चाहिए। उपस्थित अतिथि तथा समस्त महाविद्यालय परिवार में स्वर्गीय राजा गुलाब सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रोफेसर, अनिल कुमार वर्मा। प्रोफेसर, एम पी सिंह। प्रोफेसर, अशोक कुमार। प्रोफेसर, दिनेश सिंह। डॉक्टर जैनुलआब्दीन। आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।