स्वच्छता अभियान को लेकर बुलाई गई बैठक

0
285

 

 

 

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 को लेकर अब जिला प्रशासन भी जिले को अव्वल रैकिंग श्रेणी में लाने की तैयारियों में जुट गया है मामले को लेकर जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने एक बैठक बुलाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, बताते चले कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाने वाले जनपदो को आगामी 2 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा, जिसके चलते जिलाधिकारी ने बैठक बुलाकर जानकारी दी कि 1 अगस्त से 30 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा, जिसकी तैयारी को लेकर जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अभियान बिना जनता के सहयोग के सफल नही हो सकता इसलियें स्वच्छता सर्वेक्षण की सैंपलिंग आंगनबाड़ी केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, गांव के हाट बाजार, धार्मिक स्थलो व अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर की जायेगी, और जनपद के औसतन 10 गांवो का चयन कर आम जनता से भी फीडबैक ली जायेगी, स्वच्छता सर्वेक्षण में जनपद का नाम शामिल करने के लिये जिलाधिकारी ने अभियान में गंभीरता से सहभागिता करने के निर्देश दिये ताकि जनपद का नाम स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल हो सके और जनपद का नाम रोशन हो सके

Leave a Reply