स्योहारा पुलिस ने रंगे हाथ पकड़े पशु चोर, चोरी के पशुओं को गाड़ी में चढ़ाते वक्त पुलिस ने दबोचा

0
291

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही पशु चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी काफी दिनो से पशु चोरो की तलाश  में थी, स्योहारा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने कुछ लोगो को एक वाहन में पशुओं को चढ़ाते दबोच लिया, दरअसल देर रात पुलिस को गश्त के दौरान कुछ लोग एक कैंटर में चोरी की गई भैंसो को चढ़ाते दिखे, शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को देखकर तीन लोग मौके से फरार हो गये जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया, पकड़ा गये आरोपी का नाम शाकिर है और वो अमरोहा का रहने वाला है पूछताछ में पता लगा की फरार आरोपियों में से 2 अमरोहा और एक सहसपुर का ही रहने वाला है………….

…….फिलहाल पुलिस पशुओं को देखभाल के लिये उनके मालिको के सुपुर्द कर दिया है और पकड़े गये पशु चोर का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है पुलिस अब फरार चोरो की तलाश में जुट गई है