स्योहारा पुलिस ने एक सेंट्रो कार से हरियाणा मार्का अवैध शराब की 35 पेटियो के साथ एक को किया गिरफ्तार

0
276

स्योहारा पुलिस ने सहसपुर बुढ़ानंगला रोड पर एक सेंट्रो कार से लाखो की शराब पकड़ी है पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में गैर राज्य शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते स्योहारा पुलिस ने जाल बिछाया और एक आरोपी को हरियाणा मार्का अवैध शराब की 35 पेटियों के साथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की माने तो पकड़ा गया आरोपी जोगेन्द्र अपने साथियों के साथ हरियाणा की शराब पर यूपी के लेवल लगाकर बेचते थे, पुलिस अब पकड़े गये जोगेन्द्र के साथी जितेन्द्र और निपेन्द्र की तलाश में जुटी है