स्योहारा के एमक्यू इंटर कालेज में 7 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, पूर्व पालिका चेयरमैन अख्तर जलील ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

0
287

स्योहारा के एमक्यू इंटर कालेज में 7 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व पालिका चेयरमैन अख्तर जलील ने फुटबॉल खेलकर किया, जिला स्तरीय इस फुटबाल टूर्नामेंट मे जिले भर से कई टीमे प्रतिभाग कर रही है इस मौके पर पूर्व पालिका चेयरमैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलो में ंरूझान दिखाना चाहिए क्योकि खेलो में प्रतिभाग से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं आपसी मेलजोल भी बढ़ता है,………………………

…………………………. टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर जावेद शम्स, उबैद अख्तर, सनी अख्तर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग और फुटबाल प्रेमी मौजूद रहे-.