अपराधबिजनौर स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला द्वारा abhitaknews - जुलाई 26, 2019 0 262 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में एक स्कूली छात्र पर अज्ञात लोगो द्वारा चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है जानकारी है कि रहीमपुर निवासी छात्र साहिल स्कूल की छुटटी के बाद घर वापिस लोैट रहा था तभी टैंपो स्टेंड के पास तीन अज्ञात युवको ने उसके साथ मारपीट षुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया, हमले में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, पीड़ित ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस ने साहिल को अस्पताल में उपचार दिलाया और उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया