सोने की चैन झपट कर उचक्का फरार

0
276

 

 

स्योहारा में दिन दहाड़े एक उचक्का महिला के गले से सोने की चैन झपट कर फरार हो गया, दिन दहाड़े चैन छीनने की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि बरेली निवासी महिला नगर की जैन स्ट्रीट में अपने एक बीमार रिष्तेदार को देखने के लिये स्योहारा आई थी, स्योहारा आने के बाद महिला ई-रिक्षा में बैठकर जैन स्ट्रीट पहुंची , जहां रिक्षा वाला जैसे ही महिला का सामान लेकर घर के अंदर पहुंचे तभी पीछे से आये एक उचक्के ने महिला को धक्का दिया और सोने की चैन झपट कर फरार हो गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली