ताज़ा खबरेंबिजनौर संविदा कर्मियों ने किया कार्यबहिष्कार, इलाके की सप्लाई भी बंद की द्वारा abhitaknews - जून 30, 2019 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर के जलीलपुर इलाके में विद्युत संविदाकर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर बिजलीघर पर प्रदर्शन करते हुए कार्यबहिष्कार कर दिया, संविदा विद्युत कर्मियों ने ठेकेदारो पर समय से पैसे न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविदाकर्मी दिन रात कड़ी मेहनत करता है लेकिन उसके बाद भी उन्हे समय से उनकी मेहनत का पैसा नही मिलता, कार्यवहिश्कार करते हुए संविदाकर्मियों ने इलाके की विद्युत सप्लाई भी बंद कर दी, जिससे आम लोगो को भी भीशण गर्मी में दिक्कतो का सामना करना पड़ा।