ताज़ा खबरेंबिजनौरशिक्षा संचारी रोगो से बचाने के लिये चलाया सफाई अभियान द्वारा abhitaknews - सितम्बर 27, 2019 0 255 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संचारी रोगो से बचाव के लिये स्योहारा के एमक्यू इंटर कालेज में सफाई अभियान चलाया गया, राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर षासन के आदेष के अंर्तगत चलाये जा रहे सफाई अभियान में जहां साफ सफाई की गई वहीं लोगो ने अपने आसपास साफ सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में मुस्लिम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मंसूर इषरत सिद्दीकी, षिक्षक फहीम सिद्दीकी, मास्टर षरीफ सहित भारी सख्या में छात्रायें षामिल रही