धार्मिकबिजनौर श्रीगुरू नानकदेव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर अफजलगढ़ में निकाला गया भव्य नगर कीर्तन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 30, 2017 0 286 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सिख मत के संस्थापक श्री गुरू नानकदेव जी के पावन प्रकाष पर्व के मौके पर गुरूद्वारा मातसाहिब कौर जी भलाई केन्द्र चकफेरी में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, नगरकीर्तन रसूलाबाद, बेरीखत्ता, खैरीखत्ता, अफजलगढ़, खुशहालपुर, कादराबाद होता हुआ चकफेरी पहुंचकर सम्पन्न हुआ, इस दौरान नगर कीर्तन में पंच प्यारे और सिख इतिहास को गौरवगाथा का दर्शन कराती झाकियां और अखाड़ो में हैरत अंगेज करतब दिखाते सिख समाज के लोग आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही, नगर कीर्तन का जगह जगह पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया गया, नगर कीर्तन में अफजलगढ़ ही नही वरन दूर दराज के इलाको से भी भारी संख्या में सिख संगत ने शामिल होकर धर्मलाभ कमाया Related