शौच के लिये गई किशोरी के साथ गैंगरेप

0
268
बिजनौर षहर कोवताली क्षेत्र में एक किषोरी के साथ सामूहिक दुश्कर्म का मामला सामने आया है ये वारदात षहर कोतवाली क्षेत्र के जहानाबाद गांव की बताई जा रही है आरोप है कि दो दिन पहले गांव में रामलीला देखने गई किषोरी को गांव के ही तीन युवको ने बंधक बना लिया और उसके साथ सामूहिक दुश्कर्म को अंजाम दे डाला, परिजनो की षिकायत पर पुलिस ने तीन युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का दावा कर रही है