शेरकोट के कोप्पा नंगला में खो नदी के कटान से गांव वालो को करना पड़ रहा दिक्कतो का सामना, जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे ग्रामीण

0
313

शेरकोट क्षेत्र के कोपा गांव में खो नदी द्वारा हुए कटान से गांव वालो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है गांव में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणो ने बिजनौर पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है दरअसल गांव के पास गुजर रही खो नदी में पानी ज्यादा आने से लगभग 500 मीटर सड़क का कटान हो गया, जिससे गांव के लोगो को भारी दिक्कते उठानी पड़ रही है समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई है