अपराधबिजनौर शिक्षामित्र पर जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 20, 2019 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआमाफी में घर में घुस कर षिक्षामित्र पर जानलेवा हमला करने वाले दोनो अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनो अभियुक्त गणो की पीड़िता के पति के साथ कहासुनी हो गई थी जिसका बदला लेने के लिये उन्होने घर में घुसकर षिक्षामित्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, स्योहारा पुलिस ने मामले की गभीरंता से जांच पड़ताल कर दोनो अभियुक्तो दुश्यन्त और रोबिन को हिरासत में ले लिया है साथ ही वारदात में प्रयुक्त छुरी भी बरामद कर ली है