अपराधबिजनौर शिक्षक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, छात्रो ने किया हंगामा द्वारा abhitaknews - अगस्त 7, 2019 0 260 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा के एक इण्टर कालेज में तैनात शिक्षक के खिलाफ स्कूली छात्रों ने जोरदार हंगामा कर दिया, दरअसल स्कूली छात्रो और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रघुराज सिंह पाब्लिक इण्टर कालेज में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार पर हिन्दू देवी देवताओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कालेज का गेट बंद कर दिया और सभी शिक्षकों को कालेज के अंदर ही बंद कर जोरदार प्रदर्षन किया, मौेके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्षन कारी छात्रो को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र आरोपी षिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य ने तीन सदस्य कमेटी गठित कर 8 कार्यदिवसो में मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रो ने कालेज का गेट खोला