अपराधबिजनौर शराब की दुकान में नकब लगाकर चोरी द्वारा abhitaknews - जून 30, 2019 0 339 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हल्दौर थाना क्षेत्र के पैजनियां में चोरो ने एक देशी शराब की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर रखी हज़ारो की नगदी और लाखो रूप्ये कीमत की देषी षराब चुरा ली, चोरो ने दुकान की दीवार में नकब लगाया और दुकान में रखी लगभग साढ़े चार हज़ार की नगदी और लगभग 1 लाख 60 हज़ार रूप्यें कीमत की षराब चुरा ली, सुबह सैल्समैन ने जब दुकान खोली तो घटना का पता लगा, दुकान स्वामी के अनुसार चोर देषी षराब की 47 पेटी चुरा कर ले गये, चोरी की सूचना पुलिस को दी दी गई है