वेतन ने मिलने पर मदरसा शिक्षको का प्रदर्शन

0
266

 

 

 

 

 

बिजनौर में मदरसा आधुनिकीकरण षिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने धरना प्रदर्षन किया, दरअसल शिक्षकों का आरोप है कि उन्हे 3 साल से कोई वेतन नही मिला है ऐसे में मदरसा शिक्षकों के परिवार के सामने आर्थिक सकंट आन खड़ा हुआ है मदरसा षिक्षको की माने तो वे कई सालो से षिक्षण कार्य कर रहे है लेकिन बीते तीन वर्शो में अभी तक उन्हे वेतन नही दिया गया, शिक्षकों ने आगामी 11 फरवरी से षुरू होने वाली मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में भी डयूटी न लगाये जाने की मांग की है आरोप है कि मदरसा शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में डयूटी लगाये जाने पर भी कोई भुगतान नही दिया जाता है