विरुद्ध सद्भावना चेकिंग का चलाया अभियान

0
286
परिवहन विभाग द्वारा 18 से 24 तारीख तक चतुर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन बिजनौर शहर के मुख्य मार्गाे पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिव शंकर सिंह के निर्देशन में हेलमेट सीट बेल्ट वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले गलत दिशा में वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध सद्भावना चेकिंग का अभियान चलाया गया तथा ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध सद्भावना पूर्ण चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को फूल भेंट किया गया। उल्लंघनकर्ताओं को हेलमेट सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व बताया तथा उपकरणों का नियमित प्रयोग करने पर होने वाले बचाव की जानकारी प्रदान की गई चेकिंग के दौरान जन सामान्य को कोविड-19 से बचाव तथा सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट
11- मंडावर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ सदर विधायक सूची चौधरी ने किया। इस दौरान सूची चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य निश्चित प्रगति सुनिश्चित करने के संदर्भ में युवा बालिकाओं को खेल सामग्री, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एवं छोटे बच्चों को पोषाहार और गरीब महिलाओं को राशन वितरण किया गया। सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए मेले को सफल बनाने के लिए यह कार्य किया गया

Leave a Reply