विद्यालय में मनाया गया पर्यावरण एवं वृृक्षारोपण दिवस

0
417

चांदपुर के दरबाड़ा स्थित विवेकानन्द इण्टर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीओ हल्दौर धर्मेन्द्र सिंह और शिक्षाविद डाॅ0 खलीलुर्रहमान भी शिविर में उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण से ही हमें वह सभी चीज़ें उपलब्ध होती हैं जिसका इस्तेमाल करके आज मानव जीवन सुखदाई और आरामपूर्वक चल रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण भी हमारा फर्ज है और इसकी जिम्मेदारी हम सबको मिलकर निभानी चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथियों तथा कार्यक्रम अधिकारी के साथ विद्यालय प्रांगण एवं गांव में चयनित स्थानों पर 100 पेड़ लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने सुझाव भी दिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी चैधरी धानू प्रकाश सिंह सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply