रावली गांव में पानी आने से जनजीवन हुआ अस्त् व्यस्त्

0
279

बिजनौर के रावली गांव में इन दिनो बाढ़ जैसे हालात है मालन नदी में उफान पर बहने के चलते रावली गांव के बाहरी क्षेत्रो में होता हुआ पानी अब बस्ती तक आ पहुंचा है गांव की सड़को पर लगभग 4 फिट तक पानी भर गया है एक तरफ जहां मालन का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं उत्तराखंड के लक्सर में तटबंध टूटने से बालावाली में बाढ़ का पानी होते हुए रावली में प्रवेश कर गया है गांव में पानी आने से अब लोगो को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है गांव में पानी आने से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं भारी नुकसान पहुँच रहा है