धार्मिकसंभल रायसती देवी की जात में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा abhitaknews - जुलाई 12, 2019 0 321 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल के कस्बा गवां में श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रायसत्ती देवी की जात का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारो श्रद्धालुओ ने मंदिर पहुंचकर माता रायसती की जात एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना की , दरअसल गवां में हर साल आशाढ़ माह में अमावस्या के बाद षुक्ल पक्ष के प्रत्येक गुरूवार को किया जाता है। जिसके चलते आज हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की, मान्यता है कि रायसती देवी की जात एवं पूजा अर्चना से चर्म रोगो से छुटकारा मिलता है साथ ही भगवान षिव की पूजा और परिक्रमा करने से परिवार मेें सुख समृद्धि प्राप्त होती है अनुमान है आज लगभग 10 हज़ार श्रद्धालुओं ने माता रायसती देवी की जात लगाई