ताज़ा खबरेंधार्मिकबिजनौर रामलीला मंचन का शुभारंभ द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 1, 2019 0 294 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर के रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस साल भी भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया, रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन का षुभारंभ उपजिलाधिकारी ब्रजेष कुमार और प्रभारी निरीक्षक रमेष चन्द्र षर्मा ने किया, कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लोगो को भगवान श्री राम के चरित्र से सीख लेनी चाहिये और उनके आदर्षो पर चलते हुए अपने जीवन में उतारना चाहिए, रामलीला मंचन षुभारंभ मौके पर भारी संख्या में समिति सदस्य और गणमान्य लोग भी षामिल हुए