रामपुर के अधिकारियों को आजम खां से खतरा

0
274

 

 

 

रामपुर में इन दिनो पूर्व मंत्री आजम खां और पुलिस प्रशासन के बीच गहमागहमी का माहौल चल रहा है लोकसभा चुनाव का शांतिपूर्ण ढ़ंग से बीतने के बाद अब मतगणना से कुछ दिन पहले ही आजम खां और पुलिस प्रशासन के बीच की गहमागहमी उस वक्त और बढ़ गई, जब रामपुर में दो बड़े प्रषासनिक अधिकारियों एसपी को पत्र लिखकर पूर्व आजम खान से खतरे की आषंका जताई है दरअसल ये पत्र गुपचुप तरीके से एसपी को दिया गया लेकिन मीडिया में बात आने के बाद अधिकारियों ने बात को दबाना चाहा, जिलाधिकारी आनजनेय कुमार सिंह की माने तो प्रषासनिक अधिकारियों ने महज आशंका जताते हुए पुलिस के संज्ञान में मामला लाने की बात कही, डीएम की माने तो अधिकारियों ने अपने घर और दफ्तरो की रेकी की भी आशंका जताते हुए सतर्कता के लिये एसपी को ज्ञापन दिया है
अधिकारियों द्वारा खतरे की आषंका जताते हुए पत्र लिखने की बात पर पुलिस अधीक्षक षिव हरि मीणा ने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध लोगो द्वारा घर की रेकी होने की षिकायत करते हुए प्र्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है हांलाकि इन अधिकारियों को पहले भी सुरक्षा दी जाती थी लेकिन खतरे की आषंका को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है
हांलाकि प्रशासनिक अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से लेटर एसपी को दिया लेकिन पूर्व मंत्री आजम खां तो जब मामले की भनक लगी तो उन्होने प्रेस वार्ता कर उलटे पुलिस प्रषासन के अधिकारियों को ही घेरना शुरू कर दिया, आजम खा की माने तो अधिकारी उनकी हत्या कराना चाहते है इसलियें ये पेशबंदी की जा रही है
मामले केा लेकर आजम खां की पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फात्मा ने उलटे अपनी परिवार को ही जिलाधिकारी और प्रषासनिक अमले से खतरा बताया