ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरमनोरंजन रामनवमी का निकाला गया जुलूस द्वारा abhitaknews - अप्रैल 11, 2022 0 536 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में रामलीला कमेटी की और से रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में दो बैंड व राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, भगवान शंकर की बारात सहित एक दर्जन झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इसके साथ ही नवरात्र का व्रत रख रहे श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराकर व्रत खोला।रामलीला मैदान से राम नवमी का जुलूस निकाला गया। राम नवमी का जुलूस रामलीला मैदान से शुरु होकर नगर के चौराहो से होता हुआ रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुआ। रामनवमी के जुलूस में दो बैंड व राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, भगवान शंकर की बारात सहित एक दर्जन झांकी निकाली गई। इस मौके पर अध्यक्ष अचल अग्रवाल, राहुल शर्मा, प्रदीप कौशिक, संजय गुप्ता एडवोकेट, अमित अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।