यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सॉल्वर गैंग गिरफ्तार

0
277

 

 

 

 

 

बिजनौर में पुलिस परीक्षा सेंटर में अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर गैंग को बिजनौर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब अभ्यार्थी के स्थान पर सॉल्वर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, बताते चले कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 और 28 जनवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न हुई है। पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसके चलते बिजनौर पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में बिजनौर के एक कॉलेज सेंटर में अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल के गांव जट्टारी निवासी मोहित कुमार को दबोच लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब सॉल्वर का बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा मैच नही हुआ, मामले की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने केंद्र पर पहुंचकर सॉल्वर मोहित को दबोच लिया और फिंगर प्रिंट अंगूठा बरामद किया, पुलिस ने पूछताछ के बाद मोहित के अन्य साथियों को भी गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस चारों को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई, सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों समेत जिले की क्राइम ब्रांच टीम, एसओजी टीम व एलआईयू मौके पर पहुंची और पूछताछ में जुट गई,