मौ0 रफी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

0
508

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद नगर में सुरों के सम्राट मौ0 रफी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्टेशन रोड पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर किया गया। इस मौके पर डाॅ0 आरोड़ा ने कहा कि नजीबाबाद गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है यहां पर सभी लोग मिलजुलकर और आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे की खुशियों में शरीक होते हैं। इसी कड़ी में आज सुरों के सम्राट रफी साहब की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। डा0 आरोड़ा ने कहा कि रफी साहब जैसे गायककार शायद ही भविष्य में कभी आये, उनके गानों का अपना अलग ही महत्व है और लोग उनके गानों को यादगार नगमों के तौर पर गुनगुनाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मौ0 रफी के गाने गुनगुनाते हुए उन्हें याद किया।