मौहम्मद आरिफ कमांडो ने यूथ गेम फाउंडेशन ऑफ इंडिया को नेपाल में खेल कर गोल्ड मेडल किया हासिल

0
113

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ कमांडो ने, नेपाल में यूथ गेम फाउंडेशन ऑफ इंडिया को खेल कर गोल्ड मेडल हासिल किया। और भारत व अपने जिले का नाम रोशन किया। इस इंटरनेशनल यूथ गेम फाउंडेशन में अनेकों देशों से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें यूपी के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आरिफ कमांडो ने, नेपाल में ताइक्वांडो इंटरनेशनल खेल कर पहला स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर शुभ चौहान ग्राम सीरवासुचंद व तृतीय स्थान पर लखबीर सिंह ग्राम चौहड़ वाला तीनों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश में अपने जिले का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल जीतकर आए तीनों खिलाड़ियों का थाना कोतवाली अफजलगढ़ प्रभारी निरीक्षक हम्बीर सिंह तथा चेयर पर्सन पति जावेद विकार एवं समस्त थाना स्टाफ ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभी खिलाड़ियों ने शहर की आवाम का शुक्रिया अदा किया।