मोहर्रम और कांवड यात्रा आदि आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएं जाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

    0
    56

    बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम, कांवड यात्रा, रक्षा बन्धन, जन्माष्टमी आदि आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराएं जाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से आगामी त्योहारों की तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने जिले के समस्त थानों से आए बुद्विजीवियों से थानावार विभिन्न स्थानों पर निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस एवं कांवड यात्रा मार्गाे के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए की जिले के मुख्य मार्गों जिन पर कांवड यात्रा एवं मोहर्रम जुलूस गुजरते है, उन सभी मार्गों पर शत प्रतिशत सी सी टी वी कैमरे लगाना व उनकी मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मुख्य मार्गों का निरीक्षण करें तथा मार्गों पर स्थित सभी बिजली ट्रांसफॅार्मों की बैरिकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की मुख्य मार्ग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जर्जर एवं तार नीचे लटकी तारों को समय पूर्वक ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की सभी जे ई अपने क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित को रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की जिले के मुख्य मार्गों पर स्थित सामुदायिक शौचालय की समय से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा सभी की सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।