मॉर्निग वॉक पर निकली दो महिलाओं को तेज़ रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनो महिलाओं की मौत

    0
    21

    जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जा रही दो महिलाओं को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

    दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर हुआ। ग्राम सफियाबाद की रहने वाली दो महिलाएं सुनीता और पार्वती सुबह वॉक पर निकली थीं। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह मीरमपुर बेग गांव के सामने पहुंची, तभी एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सडक किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों महिला सुनीता और पार्वती की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि कार सवार मोहित कुमार देहरादून से पिथौरागढ जा रहा था। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

    बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।