मैरिज हाल में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान विषैले सांप के आने से मची अफरा तफरी

0
132

रेहड़ के एक मैरिज हाल में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक विषैले सांप के आ जाने से अफरा तफरी मच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचें वनकर्मियों ने सांप का रेस्क्यू कर। वन क्षेत्र में छोड़ दिया। गांव रेहड़ मे नेशनल हाइवे स्थित सलोत्रा फार्म मैरिज हाल में नजदीकी गांव दहलावाला निवासी दीपक कुमार के तिलक कार्यक्रम चल गा था। तभी एक विशालकाय सांप अचानक कार्यक्रम स्थल पर आ गया। दिखाई देने से कार्यक्रम में शामिल लोगो के होश फाख्ता हो गए। परिजनो ने तत्काल नगीना रेंज कर्मियों को मामले की सूचना दी। वन कर्मियों ने मौजूदा लोगो से सांप को नही छेड़ने की ताकीद करते हुए, जल्द ही पहुंचने की बात कही। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सांप को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया। उधर वन दरोगा जगत सिंह राणा ने बताया कि, रेस्क्यू किया गया सांप, बेहद विषैला रसेल वाइपर प्रजाति का सांप हैं। यदि यह सांप कही दिखाई देता है तो, तुरंत वन विभाग को सूचना दें। सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।