मेडिकल स्टोर में चोरी

0
243
बिजनौर में वेखौफ चोरो ने एक मेडिकल स्टोर को निषाना बना हज़ारो की नगदी चुरा ली, घटना नगर की आबकारी चैकी के पास स्थित मनी मेडिकल स्टोर की है जहां छत के रास्ते मेडिकल में दाखिल हुए चोरो ने अंदर रखी हज़ारो की नगदी चुरा ली, मेडिकल स्वामी को सुबह घटना का पतला लगा, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की धरपकड़ के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली