अपराधबिजनौर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष द्वारा abhitaknews - जुलाई 10, 2019 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर कोतवाली क्षेत्र के विरामपुर गांव में एक मामूली सी बात को लेकर दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हो गया, बताया जा रहा है कि सड़क में खाट डालने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये, देखते ही देखते दोनो पक्षो में लाठी डंडे निकल आये और जमकर पथराव शुरू हो गया, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोगो के घायल होने की जानकारी है,,,,,, आरोप है कि पुलिस उलटे पीड़ितो को थाने ले आई, जिससे गुस्साये पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर दिया