अपराधबिजनौर मां ने मासूम बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या द्वारा abhitaknews - जून 14, 2019 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसकी तीन साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई, आषंका लगाई जा रही है कि महिला ने अपनी मासूम बच्ची के साथ जनसेवा एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि नूरपुर निवासी इस महिला की षादी धामपुर के जैतरा गांव में हुई थी, लेकिन महिला ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या क्यों की इस मामले की छानबीन की जा रही है फिलहाल जीआरपी ने महिला और बच्ची के षवो को पीएम के लिये भेज दिया है